#RahulGandhi #BharatJodoYatra #HaryanCongress
राहुल गांधी ने बुधवार को पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' की शुरुआत हरियाणा के नूंह से की। जैसे ही कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' ने हरियाणा में प्रवेश किया तो राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने नूंह में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है। एक जो कुछ चुनिंदा लोगों को लाभ पहुंचाती है, जबकि दूसरी लोगों की आवाज है, किसान और मजदूर की आवाज। उन्होंने कहा, 'मैं भारत जोड़ो यात्रा के जरिए नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोल रहा हूं।